इंटरनेशनल फ़ूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट की वर्ष 2015 की ग्लोबल हंगर रिपोर्ट में भाग का 80कोनसा स्थान है
80
BPL के लिए खाधान्नों का निर्गम मूल्यआर्थीक लागत का कितने प्रतिशत निर्धारित किया गया है
50%
मानवीय खुशहाली को मानव विकास सूचकांक के द्वारा कैसे मापते हैं
(1)जन्म पर जीवन की प्रत्याशा द्वारा (2)शिक्षा स्तर के द्वारा(3) वास्तविक जीडीपी प्रति व्यक्ति द्वारा
प्रथमिक क्षेत्रों से क्षेत्रों गतिविधि है
क्रषि
वर्तमान में उधोगो में सरकार का एकाधिकार स्थापित है
दो
पशुपालन किस क्षत्र के अंतर्गत आता है
प्राथमिक क्षत्र
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण कब हुआ
1949
आर्थिक निष्क्रियता का आशय क्या है
मंदी के साथ मुद्रास्फीति
मुद्रा शामिल करती है
करेंसी एवं मांग जमाएं, बंध पत्र, सरकारी प्रतिभूतियां, समता अंश
परंपरागत भाव में मुद्रा के बारे में बताइए
विनियम के माध्यम एवं मूल्य के भंडार दोनों के रूप में सेवा करती है
मुद्रा के कार्य बताइए
विनियम का माध्यम ,मूल्य का संग्रह , मूल्य का अंतरण
भारतीय अर्थव्यवस्था का कोण सा क्षेत्रों रास्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान देता है
तृतीयक क्षेत्र
भारत में गरीबी का मापन करने वाली संस्था है
राष्ट्रीय निर्देशन सर्वेक्षण संगठन
ब्याज दर नीति किसके अंतर्गत आती है
मौद्रिक नीति
केंद्र सरकार ने 23 जनवरी, 2007 को एक अध्यादेश के जरिए बैंकों के लिए एसएलआर की न्यूनतम सीमा समाप्त कर दी थी एसएलआर की एक न्यूनतम सीमा क्या थी
25%
प्रशासनिक मूल्यों का अर्थ क्या है
सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य स्तर
मुद्रा के निकट कौन है
बचत खाते में शेष और चालू खाते शेष
1990 से अर्थव्यवस्था पर मुद्रा प्रसार संबंधी दबाव की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा अपनाया गया उपाय क्या था
जीडीपी के प्रतिशतता के रूप में राजकोषीय असंतुलन को सुधारना
भारत मे घाटे को कम किया जा सकता है
आरबीआई द्वारा उधार, वाणिज्य बैंकों द्वारा उधार ,नई मुद्रा जारी करना
माइक्रो फाइनेंस के लिए पुनर्वित उलब्ध कराने वाली संस्था मुद्रा की स्थापना किस वर्ष में हुई थी
2015
मूल्य समर्थन नीति का अर्थ क्या है
मूल्य जिस पर किसान निजी क्षेत्र को माल बेच रहे होंगे
मानव विकास सूचकांक कौन सी संस्था द्वारा जारी किया जाता है
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
भूमि की अधिकतम सीमा के निर्धारित से तात्पर्य है
अक परिवार के लिए भूमि रखने की अधिकतन सीमा का निर्धारण
योजना अवधि के भारत के जीडीपी में औद्योगिक क्षेत्रों का अंश में क्या प्रभाव पड़ा है
बढ़ा है
कौन से दशक में मुद्रा प्रसार की दर न्यूनतम थी
50 के दशक में
m1 तथा M2 के बीच मूलभूत अंतर क्या होता है
डाकघर की जमाओं का
व्यापारिक बैंक जिस दर पर आरबीआई को ऋण देते हैं वह है
रिवर्स रेपो दर
विनियम पत्रों को भी किस नाम से जाना जाता है
लगभग मुद्रा ( निकट मुद्रा)
जब अधिक मुद्रा सापेक्षतया माल की अत्यंत कम मात्रा का पीछा करती है तो उत्पन्न होने वाली स्थिति क्या कहलाती है
मांग प्रेरित मुद्रा प्रसार
मुद्रा आपूर्ति में वृद्धि बढ़ाएगी
मांग प्रेरित मुद्रास्फीति
अवस्फीति का बुरा प्रभाव क्या है
आर्थिक मंदी
स्टैगफ्लेशन तथा मुद्रास्फीति का संयुक्त सत्र किस नाम से जाना जाता है
स्टैगफ्लेशन
बाजार परिवर्तनों से कीमतों में वृद्धि से क्या तात्पर्य है
स्फीति
2015-16 में जीडीपी में तृतीयक या सबा क्षेत्र का भाग था
52.6 प्रतिशत
प्राथमिक क्षत्र सम्मिलित करता है
खान तथा खाधान क्रियाए
'क्लोज्ड इकोनामी 'से तात्पर्य कौन सी अर्थव्यवस्था से है
इसमें आयात निर्यात नहीं होता है
हमारी जनसंख्या का कितना भाग गरीबी रेखा से नीचे है
एक चौथाई से कम
एक राजकोषीय नीति के उपकरण कौन से हैं
करारोपण ,सार्वजनिक व्यय ,सार्वजनिक ऋण
पर्यटक उधोग के अंतर्गत आता है
तृतीयक क्षेत्र
मानव विकास सूचकांक के तत्व कौन से हैं
शिक्षा ,जीवन प्रत्याशा ,प्रति व्यक्ति आय
मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ क्या है
निजी व सार्वजनिक उद्योगों का सह- अस्तित्व
किसे वर्ष 2015 का अर्थसास्त्र के क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था
आंगुस deaton
विभेदीकरण ब्याज की योजना का उद्देश्य किसे रियायती दरों पर बैंक ऋण उपलब्ध कराना है
समाज के कमजोर वर्ग
मुद्रास्फीति से लाभान्वित कौन होता है
ऋणी
राजकोषीय नीति से क्या आशय है
सरकारी वित्त
स्टैगफ्लेशन क्या है
मंदी के साथ मुद्रास्फीति
वर्तमान में औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक का आधार वर्ष क्या है
1982
यूएनडीपी का पूरा नाम क्या है
United Nations development programme
प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ की गई
1951 मे
भारत में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े किसके द्वारा प्रतिमाह जारी किए जाते हैं
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
1934 के भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम के अनुसार नगद निधि अनुपात (CRR)की न्यूनतम राशि कितने प्रतिशत से कम नहीं की जा सकती
3%
भारत में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक का वर्तमान आधार वर्ष क्या है
2004-05
यदि उत्पादन की लागत में वृद्धि का परिणाम स्फिति हो तो इसे किस नाम से जाना जाता है
लागत प्रेरित स्फीति
भारत में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े किसके द्वारा प्रति माह जारी किए जाते हैं
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
भारत में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष क्या है
2012
मौद्रिक एवं साख नीति का इंस्ट्रूमेंट क्या है
रेपो दर ,सांविधिक तरलता अनुपात, नगद आरक्षण अनुपात
यदि माल एवं सेवाओं की मांग उनकी आपूर्ति से अधिक हो, तो परिणाम मित्र मुद्रा प्रसार है
मांग प्रेरित मुद्रा प्रसार
योजना आयोग के किस सदस्य ने थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष बदलने का सुझाव दिया
डॉक्टर सी रंगराजन
वाणिज्यिक बैंक क्या देते हैं
ऋण व एजेंसी सेवाएं
थोक मूल्य सूचकांक में कितनी वस्तुओं को शामिल किया गया है
676
संकीर्ण तथा व्यापक मुद्राओं के बीच मोलिक अंतर क्या होता है
बैंकों की सावधि जमाओं का
मुद्रा का महत्वपूर्ण कार्य क्या है
उद्देश्य को पूरा करने के लिए मुद्रा विनियम की सुविधा उपलब्ध कराती है
अवमूल्यन का अर्थ है
घरेलू मुद्रा का मूल्य अन्य मुद्रा की तुलना में कम कर लेना
मांगजन्य मुद्रा स्फीति किसके कारण उत्पन्न होती है
मौद्रिक व्यय में वृद्धि से
मुद्रा का कौन सा कार्य माल तथा सेवाओं के मूल्य को मापने के लिए उपयोग किया जाता है
मुल्य का मापक
1980 में कितने बैंक राष्ट्रीयकृत हुए
6
आईसीआईसीआई बैंक है एक
निजी व्यापारिक बैंक
भारतीय अर्थव्यवस्था में मुद्रा का सर्वाधिक भाग है
करेंसी का
मूल्य समर्थन नीति का क्या अर्थ है
मूल्य जिस पर किसान निजी क्षेत्र को माल बेच रहे होंगे
मुद्रा सबसे अधिक तरल संपत्ति कैसे हैं
इसमें संवहनीयता होती है
भारत में ग्रामीण बैंक शाखाएं कुल बैंक शाखाओं की कितनी प्रतिशत है
37
जब मुल्य बढ़ रहे हो तथा अर्थव्यवस्था में बेरोजगारी तथा मंदी हो तो इस अर्थव्यवस्था को क्या कहते हैं
अल्प स्फीति
गैर योजना आगम व्यय में किस-किस का समावेश करते हैं
रक्षा ,ब्याज भुगतान ,खाद्य तथा उर्वरक अनुदान
मुद्रास्फीति के मापन का आधार क्या है
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
भारत में ₹1 के नोट निगमित करने का दायित्व है
भारत सरकार को
बैंकों के राष्ट्रीयकरण में कौन सा उद्देश्य शामिल नहीं था
केवल बड़े उद्योगों के लिए साख की व्यवस्था का
भारत में 14 बड़े वाणिज्यिक बैंक राष्ट्रीयकृत कब के गए थे
1969 मे